Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय
में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कृषि यंत्रों का बुधवार को आवंटन ऑनलाइन ड्रा से
किया गया। उपायुक्त ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले के 1953 किसानों ने आवेदन किया
था। पारदर्शी प्रक्रिया के बाद कुल 645 किसानों का चयन हुआ।
निर्णय अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के सभी आवेदकों को कृषि
यंत्र दिए जाएंगे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक पवन शर्मा ने बताया कि
सामान्य वर्ग में बेलर मशीन के लिए 28 प्रतिशत तथा अन्य यंत्रों के लिए 33 प्रतिशत
लक्ष्य तय था। किसानों को आह्वान किया गया कि वे अवशेषों को न जलाकर मशीनों से मिट्टी
में मिलाएं ताकि उर्वरा शक्ति बढ़े।
विभागीय साफ्टवेयर से पांचवे ट्रायल में निकली फाइनल सूची
में 1371 आवेदकों में से 453 को सुपर सीडर, 62 में से 18 को बेलर, 42 में से 14 को
स्ट्रॉ रैक, 103 में से 34 को रोटरी स्लेशर, 56 में से 19 को लोडर, 40 में से 14 को
जीरो टील, 22 में से 8 को सुपर एसएमएस, 14 में से 5 को रीपर बाइंडर, 14 में से 5 को
स्मार्ट सीडर, 4 में से 1 को हैप्पी सीडर, 46 में से 16 को रिवर्सिबल एमबी प्लॉ,
12 में से 3 को क्रॉप रीपर, 160 में से 53 को पैडी स्ट्रॉ चॉपर, 4 में से 2 को सर्फेस
सीडर तथा 3 में से 1 किसान को टेडर मशीन आवंटित हुई।
सहायक अभियंता नवीन हुड्डा ने बताया कि चयनित किसानों को
8 सितंबर तक दस्तावेज जांचकर ऑनलाइन अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद उन्हें 25 सितंबर तक
यंत्र खरीदने होंगे और 30 सितंबर तक बिल पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस अवसर पर विभागीय
अधिकारी व किसान मौजूद रहे। वहीं उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि बारिश से जल भराव की
हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और पंप सेट 24 घंटे कार्यरत
हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना