Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यूरिया व डाई की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। अवैध रूप से मध्य प्रदेश जा रही 60 बोरी यूरिया कृषि विभाग की टीम ने छापा मारकर बुधवार को बारा थाना क्षेत्र के तेलघना जारी गांव से पकड़ा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बोलेरो पिकअप चालक मध्य प्रदेश के मनगवां निवासी आशीष गुप्ता है। इसके कब्जे से 60 बोरी अवैध युरिया लदी हुई पिकअप से बरामद किया है।
जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में कृषि विभाग पूरी तरह से सतर्क व चौकन्ना है। जिसके परिणामस्वरूप अवैध रूप से मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया उर्वरक की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त होने पर बुधवार को कृषि विभाग की टीम ने तेलघना, जारी, बारा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन पकड़ा गया, जिस पर 60 बोरी यूरिया लदी हुई थी। पूछताछ में आरोपी वाहन चालक ने बताया कि यह यूरिया आशीष इंटरप्राइजेज, तेलघना से खरीदी गई थी। निरीक्षण के दौरान आशीष इंटरप्राइजेज के बगल स्थित गोदाम में उर्वरक भंडार पाए गए। गिनती कराने पर पोर्टल पर प्रदर्शित स्टॉक के सापेक्ष गोदाम पर उपलब्ध स्टॉक में यूरिया 500 बोरी, डीएपी 5 बोरी, एपीएस 221 बोरी तथा एसएसपी 17 बोरी मौके पर कम पाई गईं। विक्रेता आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर सका। अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सीज करते हुए उसके खिलाफ कालाबाजारी के तहत उसके खिलाफ बारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि गोदाम से 4 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे गए, वहीं बोलेरो पिकअप को 60 बोरी यूरिया सहित थाना बारा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पूरी कार्रवाई में विषय वस्तु विशेषज्ञ बारा मुकेश कुशवाहा, उर्वरक सहायक प्रशांत कुशवाहा, वाहन चालक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी, टैगिंग, ओवररेटिंग अथवा अवैध परिसंचरण का कोई भी प्रकरण प्रकाश में आता है तो नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल