जम्मू में उच्च जोखिम वाले बचाव अभियान में बीएसएफ के हेलीकॉप्टरों ने 45 फंसे ग्रामीणों को बचाया
जम्मू, 03 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को एक साहसिक अभियान के तहत अखनूर सेक्टर के बाढ़ग्रस्त गांव में फंसे महिलाओं और बच्चों सहित 45 नागरिकों को निकालने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को एक उच्च जोखिम वाले बचाव अभियान में लगाया और उन्हें
जम्मू में उच्च जोखिम वाले बचाव अभियान में बीएसएफ के हेलीकॉप्टरों ने 45 फंसे ग्रामीणों को बचाया


जम्मू, 03 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को एक साहसिक अभियान के तहत अखनूर सेक्टर के बाढ़ग्रस्त गांव में फंसे महिलाओं और बच्चों सहित 45 नागरिकों को निकालने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को एक उच्च जोखिम वाले बचाव अभियान में लगाया और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ द्वारा यह बचाव अभियान तब शुरू किया गया जब पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें गरखल क्षेत्र के फथू कोटली गाँव की बाढ़ग्रस्त आबादी को निकालने में विफल रहीं। चिनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था और यह नदी वर्तमान में अपने निकासी स्तर 42 फीट से कई फीट ऊपर बह रही थी।

उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी गांव में घुसने और 45 लोगों के फंस जाने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

फंसे हुए नागरिकों से संपर्क स्थापित करने के कई प्रयास करने के बाद नागरिक प्रशासन ने कीमती जान बचाने के लिए बीएसएफ से एक हेलीकॉप्टर की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने इस कॉल पर तुरंत कार्रवाई की और उसके हेलीकॉप्टर ने लगातार बारिश के बावजूद तीन उड़ानें भरकर फंसे हुए गांव से 45 नागरिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह