सोलापुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 170 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी फूड पॉइजनिंग से बीमार
मुंबई, 03 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को 170 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। इन सभी को इलाज के लिए सोलापुर जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के बाद 155 प्रशिक्षुओं क
सोलापुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 170 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी फूड पॉइजनिंग से बीमार


मुंबई, 03 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को 170 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। इन सभी को इलाज के लिए सोलापुर जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के बाद 155 प्रशिक्षुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 15 प्रशिक्षुओं का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य विजयकुमार चव्हाण ने बताया कि केंद्र में इस समय 1,350 छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं, इनमें से कुछ प्रशिक्षुओं को आज सुबह बेचैनी महसूस हुई। जब अधिकारियों ने छानबीन की, तो पता चला कि 170 लोग फूड पॉइजनिंग के लक्षणों से पीड़ित थे। सभी प्रभावित प्रशिक्षुओं को तुरंत चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। प्रधानाचार्य चव्हाण ने बताया कि कम से कम 15 प्रशिक्षुओं का इलाज चल रहा है, जबकि शेष प्रशिक्षुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सिविल अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारी उन 15 प्रशिक्षुओं की स्थिति पर कड़ी नजऱ रख रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल का वादा किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव