Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 24 सितंबर (हि.स.)। गंगरेल बांध क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से विचरण कर रहा दंतेल हाथी अब मां अंगारमोती मंदिर परिसर तक पहुंच गया है। मंगलवार रात लगभग 10 बजे हाथी मंदिर गेट के सामने आ धमका, जिससे दुकानदारों और दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि हाथी चिंघाड़ते हुए वहां से वापस जंगल की ओर चला गया।
मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा के मद्देनजर 20 वालिंटियर तैनात किए हैं, जो हाथी की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से मंदिर आने-जाने के लिए माइक के जरिए लगातार चेतावनी दी जा रही है। ट्रस्ट अध्यक्ष जेएल मरई ने बताया कि मंदिर से साढ़े आठ एकड़ के दायरे को सुरक्षित रखा गया है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब हाथी मंदिर की ओर आया उस वक्त वन विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
इस संबंध में रेंजर संदीप सोम ने कहा कि हाथी की गतिविधियों पर वन विभाग की टीम लगातार नजर रख रही है। जिस समय हाथी मंदिर की तरफ आया, टीम डांगीमाचा इलाके में तैनात थी। गौरतलब है कि यह हाथी इन दिनों डांगीमाचा, तुमराबहार, बोरिदखुर्द, सोरम और गंगरेल इलाके में घूम रहा है और धान की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहा है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा