Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 24 सितंबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए जिला पुलिस और प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक योजना तैयार की है। इस योजना को अंतिम रूप से उपायुक्त के सर्वेक्षण के बाद मंजूरी दी जाएगी।
योजना के तहत शहर के प्रमुख मार्गों को वन-वे कर दिया गया है। मानगो से पुराने एमजीएम अस्पताल होकर साकची गोलचक्कर तक का मार्ग वन-वे होगा। मानगो पुल पार करने के बाद वाहन पुराने एमजीएम अस्पताल से साकची की ओर जाएंगे, जबकि पुराना कोर्ट मार्ग दोनों तरफ खुला रहेगा। एग्रिको गोलचक्कर से साकची जाने वाले वाहन कुम्हारपाड़ा होते हुए एपेक्स अस्पताल मार्ग से गुजरेंगे। टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस की ओर जाने वाले वाहन पुराने थाना मार्ग का उपयोग करेंगे। बर्मामाइंस गोलचक्कर से स्टेशन आने वाले वाहन बीपीएम हाई स्कूल होते हुए टीआरएफ मार्ग से होकर जाएंगे। स्टेशन से कीताडीह होकर एलबीएसएम कॉलेज रोड तक मार्ग वन-वे होगा। इसके अलावा सदर अस्पताल वाली सड़क और सोनारी-कगलनगर मार्ग को भी वन-वे किया गया है।
भीड़ और वाहनों के प्रबंधन के लिए पंडालों और प्रमुख इलाकों के पास कुल 28 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें सोनारी-कगलनगर के पास 2सीएच एरिया, कदमा गणेश पथ, बिष्टुपुर में 3जुबली पार्क के पास 2आमबगान और साकची में 3बर्मामाइंस और टेल्को के आसपास के स्थल शामिल हैं। प्रशासन ने भीड़ और वाहनों के नियंत्रण के लिए स्लाइडर गेट और ड्रॉप गेट भी लगाए हैं।
बुधवार को प्रशासन ने बताया कि इस रूट चार्ट और पार्किंग व्यवस्था से श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा के दौरान यातायात संबंधी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक