धमतरी में लगेगा लोक कल्याण मेला, पथ विक्रेताओं को मिलेगा लाभ
धमतरी, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम धमतरी में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में शहर व आसपास के पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। नग
शिविर में जानकारी लेती हुई महिलाएं।


धमतरी, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम धमतरी में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में शहर व आसपास के पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल और मिशन मैनेजर विमल कुमार साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ऋण की राशि के स्लैब में बदलाव किया गया है। पहले चरण में 10 हजार रुपये की ऋण राशि उपलब्ध कराई जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार दूसरे चरण की राशि 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई है। वहीं तीसरे और अंतिम चरण की राशि 50 हजार रुपये यथावत रखी गई है। उन्होंने बताया कि जिन हितग्राहियों ने समय पर ऋण की पूरी अदायगी कर दी है, उन्हें बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पथ विक्रेताओं को भविष्य में वित्तीय लेनदेन और छोटे ऋण लेने में आसानी होगी।

मेले में पथ विक्रेताओं को अन्य सुविधाएँ भी दी जाएंगी। जो विक्रेता खाद्य सामग्री बेचते हैं और एफएसएसएआई का लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, उन्हें निगम द्वारा सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे आवेदक जिनका आवेदन बैंक द्वारा किसी कारणवश अस्वीकृत कर दिया गया था, उन्हें पुनः काउंसलिंग कर अवसर दिया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को उनकी पात्रता अनुसार आठ अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पथ विक्रेता च्वाइस सेंटर या नगर निगम कार्यालय की स्वनिधि शाखा से संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने समस्त पथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस योजना का लाभ उठाएँ और अपने व्यवसाय को मजबूत बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा