सिंगरौली: गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, किसी और व्यक्ति से फोन पर बात करने की बात से नाराज था पति
सिंगरौली, 24 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगराैली जिले में चितरंगी थाना क्षेत्र में बुधवार दाेपहर काे एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। आराेपित पति ने अपनी पत्नी काे किसी व्यक्ति के साथ फाेन पर बात करते हुए देख लिया था। पूछन
गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या


सिंगरौली, 24 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगराैली जिले में चितरंगी थाना क्षेत्र में बुधवार दाेपहर काे एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। आराेपित पति ने अपनी पत्नी काे किसी व्यक्ति के साथ फाेन पर बात करते हुए देख लिया था। पूछने पर जब पत्नी ने जवाब नहीं दिया ताे गुस्साए पति ने उसे माैत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आराेपित पति माैके से फरार हाे गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आराेपित की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के धानी गांव में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के अनुसार, आरोपी पति देव केवट ने अपनी 23 साल की पत्नी कुसुम केवट काे किसी व्यक्ति से मोबाइल पर बात करते हुए देख लिया था। जब देव ने पत्नी से पूछताछ की किससे बात कर रही हो। ताे महिला ने जानकारी देने से मना कर दिया। पत्नी द्वारा जवाब देने से मना करने पर पति नाराज हाे गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान आरोपी ने पत्नी की पिटाई कर दी। आराेपित पति बेदम हाेते तक पत्नी काे पिटता रहा। बेसुध हाेकर महिला जमीन पर गिर गई और माैके पर ही उसने दम ताेड़ दिया। घटना के बाद आसपड़ाेस के लाेग माैके पर जमा हाे गए और पुलिस काे सूचना दी। मृतक महिला देवसर क्षेत्र की रहने वाली थी और उसकी शादी दो साल पहले देव केवट के साथ हुई थी। वह शारीरिक रूप से पहले से ही कमजोर थी और गर्भवती भी थी। उसका पहले से भी एक साल का बच्चा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपित पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे