भोपाल: कुख्यात अपराधी फैजान मछली गिरफ्तार, लेन-देन विवाद में की थी फायरिंग, ड्रग तस्कर यासीन मछली का है करीबी
भोपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के बुधवारा इलाके में मंगलवार देर रात कुख्यात अपराधी फैजान मछली ने डेढ़ लाख रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आरोपी ने कर
कुख्यात अपराधी फैजान मछली गिरफ्तार


भोपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के बुधवारा इलाके में मंगलवार देर रात कुख्यात अपराधी फैजान मछली ने डेढ़ लाख रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आरोपी ने करीब आठ राउंड हवाई फायर किये जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आरोपित ड्रग तस्कर यासीन मछली का करीबी है। जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बुधवार सुबह आराेपित फैजान की गिरफ्तारी कर ली गई। उसके कब्जे से देसी कट्टा भी जब्त किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसे नोटिस देकर थाने से छोड़ा जा सकता है।

टीआई काशीराम कुशवाह के मुताबिक फरियादी दानिश बेग (30) निवासी खजांची वाली गली बुधवारा अपने घर के पास चाय और बिरयानी का होटल चलाते हैं। दानिश ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1:15 बजे वह अपने बड़े भाई शारिक बेग और उसके दोस्त फरहान के साथ घर के सामने बैठे थे। तभी आरोपित फैजान मछली अपने दो साथियों के साथ एक्टिवा से वहां पहुंचा और डेढ़ लाख रुपये के लेन-देन को लेकर गाली-गलौच करने लगा। भाई शारिक बेग ने विरोध किया। इससे गुस्साए फैजान ने करीब आठ राउंड फायर हवा में कर दहशत फैला दी। इसी के साथ शारिक के साथ लात-मुक्कों से मारपीट कर दी। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 296.125(A),351(2),3(5) BNS एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने आरोपित फैजान मछली को उसके घर से बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से देसी कट्‌टा भी जब्त कर लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह हथियार उसने कहां से और कितने में खरीदा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फैजान मछली पर पहले से ही बलवा, मारपीट, फायरिंग और अनैतिक गतिविधियों के करीब 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 296, 125(A), 351(2), 3(5) BNS और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे