जीएसटी की दरों में ऐतिहासिक कमी सभी वर्ग को करेगा राहत प्रदान : योगेन्द्र उपाध्याय
पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व अन्य का छायाचित्र


कानपुर, 24 सितम्बर (हि.स.)। स्वतंत्र भारत के इतिहास में करों का बोझ जनता पर निरंतर बढ़ता आया है लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी की गई है। यह निर्णय गरीबों, मध्यमवर्ग और उच्च वर्ग तक सभी के लिए राहत भरा है। यह बातें बुधवार को प्रभारी उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कही।

सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जीएसटी सुधार से गांव, गरीब और किसानों को लाभ उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा महिलाओं के सम्मान को नई दिशा प्राप्त होगी। आम जन के लिए कर से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं। रोटी, कपड़ा और मकान—सस्ते होने से आमजन का जीवन स्तर बेहतर होगा। खाने-पीने की वस्तुएँ, दवाइयाँ, पढ़ाई, कपड़े, यात्रा और अन्य दैनिक उपयोग की चीज़ों पर टैक्स कम कर दिया गया है। त्योहारों के अवसर पर यह मोदी सरकार द्वारा जनता को दिया गया बड़ा उपहार है।

उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था, उनमें से 90 प्रतिशत वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी प्रकार 12 प्रतिशत वाले स्लैब में से लगभग 99 प्रतिशत वस्तुओं पर टैक्स घटाकर पांच प्रतिशत अथवा शून्य कर दिया गया है।

विशेष रूप से खाद्य पदार्थों (दूध, दही, पनीर, मक्खन आदि) तथा जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य कर दिया गया है। यह कदम न केवल आम आदमी की बचत को बढ़ाएगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। इससे स्वस्थ भारत, सशक्त भारत और समृद्ध भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रेस वार्ता में सांसद रमेश अवस्थी, सांसद अशोक रावत, जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर अनिल दीक्षित, जिला अध्यक्ष ग्रामीण उपेंद्र पासवान, विधायक सुरेंद्र मैथानी विधायक, सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, राजू, अवधेश सोनकर, सत्यम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप