सोनीपत: छात्रों को नशे से बचने और सड़क सुरक्षा का संदेश दिया
सोनीपत के गोहाना ट्रैफिक पुलिस की टीम ने चिड़ाना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और शांति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान, फर्स्ट एड और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
सोनीपत: ट्रैफिक पुलिस की टीम जानकारी देते हुए


सोनीपत, 24 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना ट्रैफिक पुलिस की टीम ने चिड़ाना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक

विद्यालय और शांति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्रों को नशे से होने

वाले नुकसान, फर्स्ट एड और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम

में निरीक्षक जय भगवान ने कहा कि नशा शरीर और दिमाग दोनों को कमजोर करता है और यह जीवन

को बर्बाद करने का कारण बनता है। उन्होंने छात्रों से नशे से हमेशा दूर रहने की अपील

की। साथ ही सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने,

तेज गति और लापरवाही से वाहन न चलाने जैसे जरूरी सुझाव भी दिए।

पुलिस

टीम ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से न केवल अपनी बल्कि दूसरों की

जान भी सुरक्षित रहती है। छात्रों को समझाया गया कि छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का

कारण बन सकती है। इसलिए नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम

में विद्यालयों के अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने ट्रैफिक

पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जीवन को सुरक्षित बनाने की दिशा में उपयोगी

बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना