Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 24 सितम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कटिहार ने नगर निगम कटिहार की महापौर उषा देवी अग्रवाल से मुलाकात की और दुर्गा पूजा के लिए कुछ व्यवस्थाओं के संबंध में आग्रह किया। इस मुलाकात में महापौर ने पदाधिकारियों को इन मांगों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने महापौर से अष्टमी और नवमी को खोइछा भरने के दौरान माताओं और बहनों के लिए लाइन में मेट बिछवाने और पानी का छिड़काव करवाने का आग्रह किया। इसके अलावा लाइट कट जाने पर असामाजिक तत्वों की घटनाओं को रोकने के लिए हाई मास्क टावर पर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने, दुर्गा मंदिर चौक से गुरुद्वारा तक खराब लाइटों की मरम्मत करवाने, बड़ा बाजार सावरमल के दुकान के सामने और चावल पट्टी के मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त करवाने, नवरात्रि के दौरान मांस और मछली की दुकानें बंद करवाने, लाइन कटने पर अंधकार वाले क्षेत्रों में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने, दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिर के रास्तों पर सफाई और चुना-बिलिचिंग का छिड़काव करवाने और तीनगछिया से चौधरी मोहल्ला से दुर्गास्थान रोड की सफाई और मरम्मत करवाने का भी आग्रह किया।
महापौर महोदया ने विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल को आश्वासन दिया है कि जहां तक संभव होगा, इन मांगों को पूरा किया जाएगा।
इस मुलाकात में प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, जिला संयोजक राणा सोनी, पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार, विष्णु शांडिल्य, हर्षित कुमार, पीयूष सिंह, बादल रमानी, विक्की कुमार, आयुष मिश्रा, दिनेश पांडे, चानसी यादव, राहुल कुमार आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह