Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 24 सितंबर (हि.स.)।
पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के धूसरा गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आदिवासी सबर समुदाय का यह गांव पूरी तरह से बीमारी की चपेट में आ गया है। गांव के अधिकांश परिवारों के सदस्य डायरिया से पीड़ित हैं। हालात बिगड़ने पर आठ लोगों को गंभीर अवस्था में जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
बुधवार को गांव की सुमन सबर ने बताया कि उनके परिवार के चार सदस्य बीमार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में एक भी चापाकल नहीं है। मजबूरी में लोग बारिश के मौसम में दूषित हो चुके कुएं के पानी का सेवन करते हैं, जिसमें कीड़े-मकौड़े घुस जाते हैं। यही पानी डायरिया फैलने का मुख्य कारण बन रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक न तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत और चिंता का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक