जुबिन गर्ग को मरणोपरांत 'भारत रत्न' देने की मांग
गोलाघाट (असम), 24 सितंबर (हि.स.)। जन-जन की आवाज जुबिन गर्ग को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ''भारत रत्न'' दिया जाना चाहिए। यह मांग असम राज्य पत्रकार संघ ने आज उठायी है। इस मांग के तहत बुधवार को बोकाखात समजिला प्रशासन के माध्यम से देश क
जुबिन गर्ग को मरणोपरांत 'भारत रत्न' देने की मांग


गोलाघाट (असम), 24 सितंबर (हि.स.)। जन-जन की आवाज जुबिन गर्ग को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया जाना चाहिए। यह मांग असम राज्य पत्रकार संघ ने आज उठायी है। इस मांग के तहत बुधवार को बोकाखात समजिला प्रशासन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक स्मारक पत्र भेजा गया।

संघ के अध्यक्ष जितु शर्मा राजखोवा और महासचिव प्रदीप चंद्र डेका द्वारा हस्ताक्षरित स्मारक पत्र में कहा गया है कि जुबिन की अंतिम यात्रा में जनसभा में उमड़ी भीड़ ने दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया है।

एक कलाकार के रूप में दुनिया में दूसरे स्थान पर कलाकार जुबिन गर्ग की अंत्येष्ठि में उमड़ी भीड़ ने रिकार्ड कायम किया है। इस क्षेत्र में देश के भीतर महान कलाकार पहले स्थान पर है। इसके अलावा 40 भाषाओं में 38 हजार से अधिक गीतों काे गाकर देश के 10 अन्यतम कलाकारों में पहले स्थान पर जुबिन गर्ग हैं। ऐसे एक कलाकार को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया जाना चाहिए, ऐसी अपेक्षा संगठन ने स्मारक पत्र में उल्लेख किया है। इसके अलावा जुबिन गर्ग की आकस्मिक निधन को लेकर सभी शोक व्यक्त किया गया है। साथ ही जुबीन की मौत की निष्पक्ष रूप से जांच कर अपराधियों को उचित सजा देने की मांग भी स्मारक पत्र में उल्लेखित हैं।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय