ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत,दुसरा गंभीर
पूर्वी चंपारण,24 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत छपवा-रक्सौल मार्ग पर बाइक सवार एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप घायल बताया जा रहा है। घटना छपवा-रक्स
घटना के बाद लगी सड़क जाम


पूर्वी चंपारण,24 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत छपवा-रक्सौल मार्ग पर बाइक सवार एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप घायल बताया जा रहा है।

घटना छपवा-रक्सौल एशियन हाइवे 527 डी पर ताज चौक के समीप टीवीएस शो रूम के सामने की है।परिजनों के अनुसार मृतक सौरभ दूध खरीदने गया था तभी घटना घटी। मृतक की पहचान नगर पंचायत के वार्ड के 18 भोज नगर के प्रशांत साह के पुत्र सौरभ कुमार (20)के रूप में हुई है। वह दो बहनों के बीच परिवार का इकलौता पुत्र था। घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और ट्रक चालक व खलासी को पकड़ लिया जिसे पुलिस के पहुंचने पर दोनों को सुरक्षित पुलिस को सौंप दिया।

घटना को लेकर घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति रही। जिसके कारण करीब दो घण्टे तक सड़क जाम रहा। परिजनों का कहना था कि हमे उचित न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह,एसआई अभिनव राज,जेपी सिंह,शम्भू साह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ड्राइवर और खलासी को थाना पहुंचाया। पर शव नही देने पर परिजन अड़े रहे।

एसआई शम्भू साह के द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।और जाम हटा कर उच्च पथ पर आवागमन चालू करवाया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच किनारे सब्जी बाजार और खरीददारों की भीड़ से अक्सर जाम हो जाती है और हादसों की वजह बनती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे से अवैध दुकानें हटाने की मांग की है।उनका कहना है कि इस जगह पर अब तक दस से अधिक लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार