Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
- 2013 के बाद पहली बार जिला-तहसीलों की संख्या में बड़ा फेरबदल होगा
गांधीनगर, 24 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में शासन में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण से जिला-तहसील स्तरीय कार्यालयों के साथ कामकाज में सुगमता आए तथा नया तहसील मुख्यालय नजदीक में प्राप्त होने से सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सहित सर्वग्राही सुविधाओं में वृद्धि हो और सुदूरवर्ती गांवों से तहसील मुख्यालय पर आने-जाने में समय, शक्ति तथा धन की बचत हो, ऐसे जन हितकारी उदार दृष्टिकोण से इन नई 17 तहसीलों के गठन को मंजूरी दी है।
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि वाव-थराद जिले में वर्तमान बनासकांठा जिले की 6 तहसीलों वाव, थराद, सुईगाम, भाभर, दियोदर तथा लाखणी का समावेश कर थराद को जिला मुख्यालय बनाते हुए वाव-थराद जिले के गठन को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई है। उन्होंने नई तहसीलों के गठन का विवरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में तहसील इकाई को विकास एवं प्रशासन में अधिक शसक्त बनाने के लिए आपणो तालुको-वाइब्रेंट तालुको (एटीवीटी) की विभावना दी थी और 2013 में नई 23 तहसीलों के गठन की घोषणा की थी। उसके बाद पहली बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने सर्वाधिक 17 नई तहसीलों के गठन का निर्णय किया है।
ऋषिकेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गत स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामोत्थान योजना की जो घोषणा की है, उसका लाभ नवगठित होने वाली तहसीलों को मिलेगा, जिससे उनका भी शहरों की तर्ज पर विकास हो सकेगा।
इतना ही नहीं, नए जिले व तहसीलों का नया प्रशासनिक ढांचा स्थापित करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों के लिए देय अनुदान में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि देश में विकास के रोल मॉडल तथा ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित गुजरात की तहसीलों को भी विकास का मॉडल बनाने की दिशा में यह निर्णय महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। नई तहसीलों के गठन से संबंधित विधिवत अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी।
राज्य मंत्रिमंडल ने जिन नई तहसीलों के गठन को मंजूरी है, वे निम्नानुसार हैं-
क्रम जिला मूल तहसील/तहसीलों के नाम नई प्रस्तावित तहसील का नाम प्रस्तावित मुख्यालय
(1) महिसागर/पंचमहाल संतरामपुर तथा शहेरा गोधर गोधर
(2) लूणावाडा कोठंबा कोठंबा
(3) नर्मदा डेडियापाडा चीकदा चीकदा
(4) वलसाड वापी ग्राम्य, कपराडा, पारडी नाना पोंढा नाना पोंढा
(5) बनासकांठा थराद राह राह
(6) वाव धरणीधर ढीमा
(7) कांकरेज ओगड थरा
(8) दांता हडाद हडाद
(9) दाहोद झालोद गोविंद गुरु लीमडी लीमडी
(10) फतेपुरा सुखसर सुखसर
(11) छोटा उदेपुर जेतपुर पावी कदवाल कदवाल
(12) खेडा कपडवंज तथा कठलाल फागवेल कापडीवाव (चिखलोड)
(13) अरवल्ली भिलोडा शामळाजी शामळाजी
(14) बायड साठंबा साठंबा
(15) तापी सोनगढ उकाई उकाई
(16) सूरत मांडवी अरेठ अरेठ
(17) महुवा अंबिका वलवाडा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad