Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 24 सितंबर (हि.स.)।बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव में बुधवार को एक हादसे में खेलने के दौरान 10 वर्षीय आर्यन कुमार की मौत हो गई।
आर्यन अपने नाना लक्ष्मी बिगहा निवासी रामदेव यादव के घर आया हुआ था। आज आर्यन बिचाली (पुआल) काटने वाली हस्तचालित मशीन के समीप खेल रहा था। इसी बीच अचानक मशीन आर्यन के सिर पर गिर गया और आर्यन नीचे दब गया। इस दौरान बच्चे के सिर से खून बहने लगा।आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ परितोष कुमार ने बताया कि घायल बच्चे की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी पप्पू यादव के 10 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है।
चिकित्सक ने कहा कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बच्चे की मौत सिर में अत्यधिक चोट लगने के कारण खून बहने से हो गई थी।आर्यन की मौत की पुष्टि चिकित्सक द्वारा किए जाने पर परिजन फफक-फफक कर रोना शुरू कर दिए।वहीं आर्यन की मां रोते हुए बेहोश हो जा रही थी।स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित माता-पिता को सांत्वना दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुआल काटने वाली मशीन को जमीन के अंदर गाड़ कर नहीं रखा गया था। लोगों ने कहा कि मशीन गड़ा हुआ होता,तो शायद आज दर्दनाक हादसा नहीं होता।अस्पताल परिसर में ग्रामीण भी गमगीन दिखाई दिए।प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।आर्यन की मौत एक दर्दनाक याद बन गई,जो उसके परिवार और गांव के लिए कभी ना भूलने वाला दुःख है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन