Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेरूत, 22 सितंबर (हि.स.)। लेबनान के दक्षिणी शहर बिंत जबील में रविवार को इजराइली ड्रोन हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमले में एक मोटरसाइकिल और वाहन भी निशाना बने, जिससे दो अन्य लोग घायल हुए।
लोकसभा अध्यक्ष नबिह बेरी ने बताया कि मृतकों में एक पिता और उसके तीन बच्चे थे, जबकि माता घायल हैं। परिवार के सदस्य अमेरिकी नागरिक थे।
इजराइली सेना ने कहा कि हमले में एक हिज्बुल्लाह सदस्य मारा गया, लेकिन “कुछ निर्दोष नागरिक भी हताहत हुए।” सेना ने घटना की समीक्षा की घोषणा की और निर्दोषों को होने वाले नुकसान पर खेद जताया।
लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने हमले की निंदा करते हुए इसे नागरिकों के खिलाफ खुला अपराध और दक्षिणी गांवों में लौट रहे लोगों के लिए डराने का संदेश बताया।
यह हमला उस समय हुआ है जब इजराइल ने पिछले साल नवंबर में हुए अमेरिका-समझौते के बाद से हिज्बुल्लाह की छावनियों को निशाना बनाना जारी रखा है। लेबनान पर अमेरिकी, सऊदी और हिज्बुल्लाह के घरेलू विरोधियों द्वारा समूह को हथियार छोड़ने का दबाव बढ़ा है, जबकि हिज्बुल्लाह ने चेतावनी दी है कि जब तक इजराइल हवाई हमले जारी रखेगा, हथियार छोड़ने पर चर्चा करना गंभीर गलती होगी।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय