सिरमौर में 3 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला में पिछले तीन दिनों से भरी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भी बुधवार काे रेड अलर्ट किया है। इसी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आपदा अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत कल सभी शिक्षण संस्थानों
सिरमौर में 3 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद


नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला में पिछले तीन दिनों से भरी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भी बुधवार काे रेड अलर्ट किया है। इसी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आपदा अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत कल सभी शिक्षण संस्थानों निजी /सरकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में छुट्टी का आदेश जारी किया है। इसमें शिक्षकों को भी स्कुल न आने के आदेश दिए हैं और उन्हें ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा गया है ताकि बच्चों की शिक्षा पर असर न पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर