Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 02 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस में महिला व पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जो दस्तावेज जांच प्रक्रिया 6 सितंबर को रखी गई थी वह अब 26 सितंबर को होगी। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने की घटनाओं व मौसम संबंधी अन्य जटिलताओं को देखते हुए दस्तावेज जांच प्रक्रिया की तिथि सारणी को बदला गया है। यह सब उम्मीदवारों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला के 413 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जाने हैं। अब यह प्रक्रिया 26 सितंबर को पुलिस लाइन भराड़ी, शिमला में होगी। उन्होंने सभी पात्र उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वह अब नई तारीख के अनुसार अपनी तैयारी कर लें।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को इस संबंध में और जानकारी की जरूरत हो तो वह किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 0177-2624313 या टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा