पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे बहाल, पेड़ गिरने से 2 घंटे ठप रही आवाजाही
नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे (NH-07) पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से मंगलवार सुबह करीब 2 घंटे आवाजाही ठप रही। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी बारिश के बीच दिक्कतें झेलनी पड़ीं। एनएच के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचन
पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे बहाल, पेड़ गिरने से 2 घंटे ठप रही आवाजाही


नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे (NH-07) पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से मंगलवार सुबह करीब 2 घंटे आवाजाही ठप रही। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी बारिश के बीच दिक्कतें झेलनी पड़ीं। एनएच के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और जेसीबी से मलबा और पेड़ हटाकर यातायात को बहाल करवाया।

बता दें कि खजूरना और मारकंडा पुल के पास सुबह सवा 5 बजे हुए भूस्खलन से सड़क पर यातायात पूरी तरह से रुक गया था। इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसमें कई महत्वपूर्ण रूटों की बसें भी फंस गईं। एनएच के जेई रामलाल शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच पूरा एनएच प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हाईवे को बहाल कर दिया गया है। खजूरना पुल के पास एक पेड़ हाईवे पर गिर गया था और यहां लैंडस्लाइड भी हुआ। इसके बाद इसे जेसीबी से बहाल किया गया है। हाईवे पर यातायात सुचारू है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर