नौहराधार के भराड़ी गांव में 12 सदस्यों का परिवार बेघर, खाली करवाया मकान
नाहन, ृ2 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के नौहराधार में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश के बीच भराड़ी गांव के जोगेंद्र सिंह पुत्र मीनाराम का परिवार बेघर हो गया है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण उनका घर खतरे की जद में आ गया है। इससे घर में भी
नौहराधार के भराड़ी गांव में 12 सदस्यों का परिवार बेघर, खाली करवाया मकान


नाहन, ृ2 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के नौहराधार में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश के बीच भराड़ी गांव के जोगेंद्र सिंह पुत्र मीनाराम का परिवार बेघर हो गया है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण उनका घर खतरे की जद में आ गया है। इससे घर में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर के नीचे की जमीन पूरी तरह खिसक गई है, जिससे घर रहने लायक नहीं बचा है। परिवार में कुल 12 सदस्य हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसकी सूचना पटवारी को दी गई। पटवारी ने मौके का मुआयना किया और घर को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि परिवार को अब पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ रही है ।जोगेंद्र सिंह ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और मांग की है कि उनके परिवार के लिए रहने की व्यवस्था की जाए और जल्द से जल्द उनके घर की मरम्मत या नए घर के निर्माण के लिए मुआवजा दिया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर