राजगढ़ःबैठक में समाज ने नातरा-झगड़ा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने पर हुई चर्चा
राजगढ़,2 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर के गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा की जिला स्तरीय महिला मंडल बैठक आयोजित हुई, बैठक में नातरा-झगड़ा रोकने, बाल विवाह और मृत्यु भोज खत्म करने पर चर्चा
नातरा-झगड़ा, बालविवाह जैसी कुरुतीयों को रोकने पर की चर्चा


राजगढ़,2 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर के गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा की जिला स्तरीय महिला मंडल बैठक आयोजित हुई, बैठक में नातरा-झगड़ा रोकने, बाल विवाह और मृत्यु भोज खत्म करने पर चर्चा की गई।

बैठक में मंच संचालन कर रही एडव्होकेट कल्पनासिंह ने कहा कि जिले की अदालतों में सबसे ज्यादा केस समाज की महिलाओं से जुड़े आते है, पति-पत्नी के छोटे-छोटे विवाद आपसी समझ और परिवार में बातचीत के द्वारा हल किए जा सकते है, उन्हें अदालत या थाना तक नही पहुंचना चाहिए। गंभीर अत्याचारों की स्थिति में ही महिलाएं कानूनी कदम उठाएं, यह समाज के लिए अच्छा है।

समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौहान ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है, ऐसी स्थिति में समाज को कुरीतियों से मुक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ हम इन कुरीतियों का अंत करेंगे तो आने वाली पीढ़िया हमें समाज सुधारक के रुप में याद करेंगी। बैठक में नातरा-झगड़ा रोकने, बाल विवाह पर रोक और मृत्यु भोज खत्म करने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों को जड़मूल खत्म करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मौजूद महिलाओं ने एकजुट होकर समाज सुधार की दिशा में एकमत होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में समाज की प्रांत संयोजिका चंद्रकला चैहान, पुष्पा पंवार सेमलापार, भाजपा नेता पूजा सौंधिया सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मलित हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक