Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 02 सितंबर (हि.स.)। मंंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भटट शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनसे मंडी शहर के विकास के लिए दस करोड़ की विशेष मदद की मांग की है। वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने करनाल हरियाण में आयोजित 53 वीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की साधारण बैठक में भाग लिया। यह आयोजन रेणू बाला गुप्ता महापौर नगर निगम करनाल की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आवास और शहरी मामले, मनोहर लाल खटटर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित हुए।
इस बैठक में 21 राज्यों के महापौर शामिल रहे और अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों व उपलब्धियों को साझा किया। नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बैठक में मांडव्य नगर, छोटी काशी मंडी में हाल ही में आई आपदा से हुए व्यापक नुकसान के बारे में अवगत कराया तथा हाल की आपदा से हुए नुकसान के लिए 10 करोड़ की विशेष सहायता राशि की मांग की।
महापौर द्वारा मंडी नगर निगम क्षेत्र सुंदर व सुरक्षित बनाने के लिए महत्वकांक्षी योजना शहरी सड़क सुधार योजना के तहत लगभग 999 करोड़ रूपए की महत्वाकांक्षी योजना प्रस्तावित की गई है। जिसके अंतर्गत शहरी सड़कों की गुणवत्ता में सुधार, ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी,सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, तटीकरण, नालों का चैनेलाईजैशन पैदल यात्रियों एवं साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित मार्ग जल निकासी व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स और सड़क संकेतों का उन्नयन आदि शामिल हैं। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहरी परिवर्तन योजना‘ के तहत एक लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है और मंडी नगर निगम को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसके साथ नगर निगम क्षेत्र में गऊ सदन बनाने के लिए द्वारा लगभग 5 से 6 करोड़ धनराशि की मांग की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा