भोपाल : महापौर और निगमायुक्‍त ने देखी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाएं, दिए आवश्‍यक निर्देश
- भोपाल शहर के प्रमुख 07 स्थानों पर की गईं विसर्जन घाट व विसर्जन कुंड की व्यवस्थाएं - नागरिकों से की पूजन सामग्री को निर्धारित पात्रों में डालने की अपील भोपाल, 2 सितम्‍बर (हि.स.)। राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के
महापौर मालती राय और निगमायुक्‍त  हरेन्द्र नारायन ने देखी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाएं


महापौर मालती राय और निगमायुक्‍त  हरेन्द्र नारायन ने देखी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाएं


महापौर मालती राय और निगमायुक्‍त  हरेन्द्र नारायन ने देखी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाएं


- भोपाल शहर के प्रमुख 07 स्थानों पर की गईं विसर्जन घाट व विसर्जन कुंड की व्यवस्थाएं

- नागरिकों से की पूजन सामग्री को निर्धारित पात्रों में डालने की अपील

भोपाल, 2 सितम्‍बर (हि.स.)। राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ मंगलवार को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निर्धारित 07 विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिमाओं का विसर्जन सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व एवं विसर्जन समाप्ति तक निरंतरता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। महापौर राय ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वह जलाशयों की स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत पूजन सामग्री को निर्धारित पात्रों में ही रखे।

महापौर राय ने निगम आयुक्त नारायन के साथ मंगलवार को शाहपुरा, प्रेमपुरा, खटलापुरा, रानी कमलापति, बैरागढ़, मालीखेड़ी एवं हथाईखेड़ा विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा प्रत्येक घाट एवं अस्थायी प्रतिमा एकत्रीकरण स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि सभी विसर्जन घाटों पर आवागमन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थित बैरीकेटिंग करें। साथ ही घाटों व कुंडों पर पर्याप्त संख्या में संसाधनों सहित गोताखोर, क्रेन, फॉयर ब्रिगेड की व्यवस्था के साथ ही विसर्जन स्थलों एवं प्रतिमा एकत्रीकरण स्थलों पर साफ-सफाई, मार्गों का व्यवस्थिकरण, पर्याप्त पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने और विसर्जन समाप्ति तक सभी व्यवस्थाएं निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

महापौर राय ने प्रेमपुरा विसर्जन स्थल परिसर में आवश्यकतानुसार गिट्टी जीरा डालकर समतलीकरण कराने, सभी विसर्जन स्थलों के मार्गों को अतिक्रमणमुक्त बनाने, मालीखेड़ी तालाब के किनारे सुरक्षा के दृष्टिगत जाली लगवाने, पार्किंग स्थलों को सुव्यवस्थित बनाने, विसर्जन स्थलों पर पूजन सामग्री आदि पृथक-पृथक एकत्र करने के लिए वालेन्टियर्स की व्यवस्था करने करने को कहा। साथ ही सभी विसर्जन स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों सहित सभी संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि अपने शहर और शहर में विद्यमान जलाशयों की स्वच्छता का ध्यान रखे और विसर्जन के दौरान पूजन सामग्री को विसर्जन स्थलों एवं प्रतिमा एकत्रीकरण स्थलों पर निर्धारित पात्रों में ही रखे। महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि वह स्वयं भी स्वच्छता के लिए निगम की व्यवस्थाओं में सहयोग करें और अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

नगर निगम द्वारा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शहर के प्रमुख 07 स्थानों पर विसर्जन घाट व विसर्जन कुंड में पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। इसके अतिरिक्त नगर निगम ने जोन स्तर पर भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के ससम्मान विसर्जन के लिए प्रतिमा एकत्रीकरण एवं विसर्जन कुंड की व्यवस्था की है और इन्हें बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित जोन के जोनल अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत