Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 02 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0 के सभापति वीरू साहनी ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं समिति सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की।
सभापति ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों का भ्रमण कर यह देखा जा रहा है कि समितियाँ किस प्रकार कार्य कर रही हैं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से हितग्राहियों तक पहुँच रहा है या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए और समिति की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। सभापति ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 60 प्रतिशत तथा पुरुषों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। वहीं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत इस वित्तीय 2024-25 में खोले गए पोर्टल पर प्राप्त 90 आवेदनों में से 65 पात्र पाए गए हैं। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत इस वित्तीय 2025-26 में खोले गए पोर्टल पर प्राप्त 08 आवेदनों में से 08 पात्र पाए गए हैं। उन्होनें निर्देश दिये कि पात्र लाभर्थियों को योजना से आच्छादित किया जाए। कहा कि जनपद में मत्स्य समीति की संख्या और अधिक बढाई जाए, समितियों को मजबूत बनाने के लिए नई योजनाएँ भी प्रारम्भ की जाएँगी।
सभापति ने कहा कि वे प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण करेंगे और समितियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, ज्वांइट मजिस्टेट/उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा