Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तक खेल कोटा भर्तियों से जुड़े लंबित मुद्दे पहुंचा दिए हैं। संघ का कहना है कि पिछले 8 से 10 वर्षों से लंबित रिक्तियों के कारण कई खिलाड़ियों का भविष्य अनिश्चितता में है। ओलंपिक संघ की ओर से चयन आयोग को तीन प्रमुख सिफारिशें की हैं।
एचओए अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र ‘मीनू बेनीवाल’ ने मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एचओए ने सुझाव दिया है कि जिन खिलाड़ियों ने पहले आवेदन किया था और भर्ती में देरी के कारण वे अब ऊपरी आयु सीमा पार कर रहे हैं, उन्हें विशेष छूट दी जाए। इसका मकसद वास्तविक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के अवसर से वंचित होने से बचाना है।
संघ ने कहा कि ईएसपी कोटा के अंतर्गत सभी विभागों में लंबित पदों को एकत्रित कर तुरंत विज्ञापित किया जाए और भरा जाए। यह भी कहा है कि विशेष ध्यान पुलिस सब-इंस्पेक्टर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और कोचिंग पदों जैसी लंबित रिक्तियों पर दिया जाना चाहिए। तीसरी सिफारिश पैरा-खिलाड़ियों को समान अवसर देने की है। एचओए ने अनुशंसा की है कि ईएसपी कोटा में पैरा खिलाड़ियों के लिए निश्चित हिस्सेदारी आरक्षित की जाए। इससे उन्हें भी सरकारी सेवाओं में समान प्रतिनिधित्व और अवसर प्राप्त होंगे।
इस मौके पर एचओए अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि हमारा मकसद केवल भर्तियों में देरी पर ध्यान दिलाना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के हक और भविष्य को सुनिश्चित करना है। मुख्यधारा और पैरा दोनों खिलाड़ियों के साथ न्याय हो, यह हमारी प्राथमिकता है। ओलंपिक संघ ने हाल ही में खेल कोटा भर्तियों में हुई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए एचएसएससी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नीरज तंवर, अनिल खत्री, रोहित पुंडीर, राकेश सिंह, सुनील रांगा, कपिल अत्रेजा, अमर सिंह, भूपेंद्र चौहान और आयोग सचिव चिन्मय गर्ग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा