Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 2 सितंबर (हि.स.)। ग्राम पंचायत बाणगंगा नंबर-02 के धारीवाला गांव में वर्ष 1953-54 के बाढ़ पीडि़त किसानों की जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। किसानों का कहना है कि उन्हें अब तक उनकी ही भूमि का कब्जा नहीं दिलाया गया है, जबकि कई लोग अनाधिकृत रूप से उस पर काबिज हैं।
नव भारतीय किसान संगठन (आ) के जिला अध्यक्ष मंगेशा कुमार ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 14 सितंबर तक प्रशासन ने बाढ़ पीडि़त किसानों को न्याय नहीं दिलाया तो 15 सितंबर से जिला अधिकारी कार्यालय पर ध्वनि सहित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
मंगेशा कुमार ने बताया कि इस संबंध में 8 जुलाई और 1 सितंबर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक तहसील प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे किसानों में आक्रोश और असंतोष है। कुछ किसान मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं और अब संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
संगठन ने साफ किया है कि यदि 15 सितंबर से प्रस्तावित आंदोलन शुरू होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला