Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 2 सितंबर (हि.स.)। समृद्धि बजाज और रश्मि बजाज के एक ईश्वर ऐप का शुभारंभ सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में किया गया। 21 वर्षीय युवा उद्यमी समृद्धि बजाज और उनकी माता रश्मि बजाज ने एक ईश्वर ऐप का शुभारंभ किया।
यह ऐप परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम है, जो हर भक्त को भक्ति से जोड़ने का नया डिजिटल मार्ग प्रदान करता है। एक ईश्वर ऐप के माध्यम से फिजिकल और वर्चुअल दर्शन की बुकिंग, लाइव आरती और पूजा स्ट्रीमिंग, प्रसाद और पूजा सामग्री की होम डिलीवरी, पंचांग और राशिफल, भजन और भक्ति संगीत व भक्ति से जुड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर समृद्धि बजाज ने कहा कि आज के युवाओं के लिए तकनीक जीवन का हिस्सा है। हमने यह पहल इसलिए की ताकि भक्ति भी उसी सहजता से उनके जीवन में बनी रहे। एक ईश्वर के माध्यम से हर भक्त कहीं से भी भगवान से जुड़ सके। रश्मि बजाज ने कहाकि एक ईश्वर सिर्फ एक ऐप नहीं, यह सेवा है। हमारा उद्देश्य है कि हर घर में मंदिर जैसी शांति का अनुभव हो।
स्वामी कैलाशानंद ने कहा कि यह पहल तकनीक और परंपरा का आदर्श संगम है। यह ऐप भक्तों को उनकी आस्था से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा। इस अवसर पर रघुनाथ राजाराम येमुल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला