Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 2 सितंबर (हि.स.)। श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल का नव-निर्मित ओपीडी भवन एवं एमआरआई सेंटर का उद्घाटन हुआ।
स्वामी भूमानन्द तीर्थ महाराज के 121वें प्रकट महोत्सव के अवसर पर सेंटर का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज आदि ने किया। एमआरआई सेंटर का लोकार्पण प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने किया।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हरिद्वार की पवित्रता और इस संस्थान के सामाजिक योगदान को सराहा और स्वामी भूमानन्द के आशीर्वाद को जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह अस्पताल महाराजश्री की दूरदर्शी सोच और सेवा-भाव का सजीव उदाहरण है। अब हरिद्वार और आसपास के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के मरीजों को दिल्ली या देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज के छात्रों ने भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। इस अवसर पर ट्रस्टी स्व. सेठ इन्द्रप्रकाश एवं स्व. श्रीमती निर्मला देवी की स्मृति में उनके पुत्र सरेश कुमार गर्ग द्वारा निर्मित हॉल को अस्पताल को समर्पित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला