सिरमौर में डिपो में घटिया आटे की सप्लाई, भाजपा ने सरकार पर उठाए सवाल
नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कांग्रेस सरकार पर राशन वितरण प्रणाली को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के उचित मूल्य की दुकानों (डिपो) में घटिया गुणवत्ता का आटा सप्लाई किया जा रहा है, जिससे आम जनता
सिरमौर में डिपो में घटिया आटे की सप्लाई, भाजपा ने सरकार पर उठाए सवाल


नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कांग्रेस सरकार पर राशन वितरण प्रणाली को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के उचित मूल्य की दुकानों (डिपो) में घटिया गुणवत्ता का आटा सप्लाई किया जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान है। कई क्षेत्रों में उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि डिपो से लिया गया आटा कुछ ही दिनों में काला पड़ने लगा, जबकि उस पर अभी दो महीने की वैधता अंकित है।

गुप्ता ने बताया कि कई उपभोक्ता खराब आटा वापस कर चुके हैं और उन्हें मजबूरन बाजार से महंगा आटा खरीदना पड़ रहा है। इसके साथ ही, पिछले दो महीनों से डिपो में दालें और सरसों का तेल भी उपलब्ध नहीं है। विभागीय टीमों ने अब तक विभिन्न क्षेत्रों से 8 सैंपल एकत्र किए हैं, लेकिन भाजपा ने इस पूरी जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार सिर्फ चंद लोगों को लाभ पहुंचाने में लगी है और जनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। भाजपा ने खराब गुणवत्ता वाले राशन को लेकर बड़ी जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर