नाहन की प्यास बुझाने वाली खैरी योजना उपेक्षा की भेंट चढ़ी : डॉ. राजीव बिंदल
नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन शहर दशकों तक पेयजल की समस्या से जूझता रहा। खैरी ऊठाऊ पेयजल योजना, नहर स्वार पेयजल योजना दोनों का संवर्धन हमने बहुत प्रयासों के साथ किया जिस पर लगभग 13 करोड़ रूपये व्यय हुआ। त
नाहन की प्यास बुझाने वाली खैरी योजना उपेक्षा की भेंट चढ़ी : डॉ. राजीव बिंदल


नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन शहर दशकों तक पेयजल की समस्या से जूझता रहा। खैरी ऊठाऊ पेयजल योजना, नहर स्वार पेयजल योजना दोनों का संवर्धन हमने बहुत प्रयासों के साथ किया जिस पर लगभग 13 करोड़ रूपये व्यय हुआ। तत्पश्चात गिरी पेयजल योजना का निर्माण किया गया जिसके बाद पीने के पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई।

डॉ.बिन्दल ने कहा कि विगत 7 दिन से जहां लगातार सब तरफ पानी ही पानी है परन्तु नाहन शहर में पीने का पानी नदारद है, कारण है केवल सरकार की लापरवाही और बेरूखी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गिरी पेयजल योजना के पंप हाउस नदी में पानी अधिक होने के कारण पंपिग के लिए बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण शहर में पानी की सप्लाई बाधित हुई है। परन्तु दुखदाई बात यह है कि खैरी ऊठाऊ पेयजल परियोजना को पिछले डेढ़ साल से जंग लगने के लिए छोड़ दिया गया है। न सरकार और न ही प्रशासन ने इसकी चिंता की और शहर की एक लाईफ लाईन बंद पड़ी है। काश उसे चलाकर रखा होता तो आपातकाल में खेरी ऊठाऊ पेयजल योजना नाहन की जनता की प्यास बुझाने के लिए अतिरिक्त साधन के रूप में इस्तेमाल की जा सकती थी।

डॉ. बिन्दल ने कहा कि बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि नई योजना तो वर्तमान सरकार ने नहीं बनानी परन्तु पुरानी योजनाओं को बंद करना इस सरकार की कार्यप्रणाली में शामिल है। सरकार को चाहिए कि बिना देरी के खैरी पेयजल परियोजना को दुरूस्त करके शहर को पेयजल उपलब्ध करवाकर जनता को राहत प्रदान करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर