ज्वाला देवी में बच्चों ने सीखी संगीत वादन की बारीकियां
प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज गंगापुरी, रसूलाबाद में मंगलवार को SPICMACAY की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से वन्दना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात सन्तू
सन्तूर वादन


प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज गंगापुरी, रसूलाबाद में मंगलवार को SPICMACAY की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से वन्दना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात सन्तूर वादक अभय रुस्तम सोपोरी ने बच्चों को संगीत की बारीकियों से अवगत कराया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय में पारम्परिक संगीत शिक्षा के विकास हेतु संस्कृति विभाग द्वारा सन्तूर वादन का आयोजन किया गया। विद्यालय के रज्जू भैया सभागार में उपस्थित प्रख्यात संतूर वादक और संगीतकार पंडित अभय रुस्तम सोपोरी, डॉ.अंकित पारेख (पखावज वादक), चंचल सिंह (तबला वादक), SPICMACAY कार्यक्रमों की श्रृंखला के कोऑर्डिनेटर उप्र के सचिव श्रेयस शुक्ला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपार्चन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने पंडित अभय रुस्तम सोपोरी के विषय में बताया कि यह एक प्रतिष्ठित संतूर वादक और संगीतकार हैं, जिन्होंने सूफी और लोक संगीत समूहों और आर्केस्ट्रा की रचना और संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें अटल शिखर सम्मान और डॉ. एस. राधाकृष्णन राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित अभय रुस्तम सोपोरी ने छात्रों को संगीत के इतिहास और लोकाचार के बारे में बताया और संतूर वाद्य के बारे में चर्चा की। पंडित सोपोरी ने अपनी प्रस्तुति में विभिन्न राग रचनाओं की प्रस्तुति की और छात्रों के साथ संतूर के बारे में रोचक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि संतूर एक स्वदेशी कश्मीरी वाद्य है, न कि ईरान से आया हुआ। उन्होंने छात्रों को उस्ताद अकरम खान और पंडित सदानंद नईमपल्ली जैसे प्रख्यात कलाकारों से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं संगीत के महत्व और इसके सांस्कृतिक प्रभाव पर जोर दिया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्रा एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सरोज सिंह ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र