राजगढ़ः पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज
राजगढ़, 2 सितम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज में दस लाख रुपए की मांग कर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी
ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज


राजगढ़, 2 सितम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज में दस लाख रुपए की मांग कर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 14 कुरावर में रहने वाली 29 वर्षीय रंजना चंद्रवंशी ने बताया कि 2023 में आयोजित सम्मेलन में उसका विवाह कुलदीप चंद्रवंशी से हुआ था। प्रसवकाल के दौरान ससुरालियों ने उसे मायके भेजा दिया, बाद में दहेज के रुप में दस लाख रुपए की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर जाने से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मामले में पति कुलदीप चंद्रवंशी, सास कौशल्या चंद्रवंशी और ससुर मोहन चंद्रवंशी के खिलाफ धारा 85, 296, 115(2), 351(3) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक