रात के सन्नाटे में कोटड़ी गांव पर टूटा कहर, दो मकानों पर गिरा 15 फुट मोटा पेड़, बच्चे-बुजुर्ग बाल-बाल बचे
नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर ज़िला की उप तहसील माजरा के अंतर्गत गांव कोटड़ी में सोमवार बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। रात लगभग 11 बजे का समय था, जब अचानक एक 15 फुट मोटा विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर दो रिहायशी मकानों पर आ गिरा। देखते ही देखते दोनों
रात के सन्नाटे में कोटड़ी गांव पर टूटा कहर, दो मकानों पर गिरा 15 फुट मोटा पेड़, बच्चे-बुजुर्ग बाल-बाल बचे


नाहन, 02 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर ज़िला की उप तहसील माजरा के अंतर्गत गांव कोटड़ी में सोमवार बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। रात लगभग 11 बजे का समय था, जब अचानक एक 15 फुट मोटा विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर दो रिहायशी मकानों पर आ गिरा। देखते ही देखते दोनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर दहशत का माहौल बन गया।

सबसे राहत की बात यह रही कि पेड़ गिरने की आशंका पहले से बनी हुई थी, जिस कारण प्रभावित परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए थे। यही सतर्कता बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की जिंदगी बचाने में वरदान साबित हुई। वरना यह हादसा बड़ी त्रासदी का रूप ले सकता था।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रशासन को तुरंत सूचना दी। प्रभावित परिवारों का कहना है कि अचानक हुई इस घटना से उनके आशियाने को भारी नुकसान पहुंचा है और अब उनके सिर पर छत तक नहीं बची।

स्थानीय लोग प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर