Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुर्शिदाबाद, 02 सितंबर (हि.स.)। मुर्शिदाबाद जिले के एक भाजपा नेता पर कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाली युवती ने पत्नी का सम्मान पाने के लिए उक्त नेता के घर के सामने अपनी तस्वीर के साथ मंगलवार सुबह धरने पर बैठ गई। आरोपित भाजपा नेता का नाम आदित्य मल्लिक है। घटना मुर्शिदाबाद के खरग्राम स्थित देसलपुर की है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
युवती का आरोप है कि कुछ साल पहले उनके बीच प्रेम संबंध हुए थे। कथित तौर पर, उसने शादी का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाए। उसके बाद, आदित्य उससे दूर रहने लगा।
युवती का दावा है कि जब तक उसे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं मिल जाता, वह धरना जारी रखेगी। आरोपित भाजपा नेता ने 2021 में खड़ग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं सका। वह इलाके में एक सक्रिय भाजपा नेता के रूप में जाना जाता है। घटना के बाद से आरोपित नेता सामने नहीं आया है। खबर लिखे जाने तक इस बारे में परिवार वालों की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा