Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत लगातार हो रही बारिश के बीच यमुना नदी का जलस्तर खतरे
के निशान के करीब पहुंच गया है। स्थिति का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान
ने मंगलवार को पबसरा, मनौली, टोकी सहित यमुना तटीय गांवों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत की और
उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई
आवश्यकता नहीं है, प्रशासन हर परिस्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ा है। उन्होंने अधिकारियों
को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और पशुधन की
सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं किसी भी हालत में बाधित न हों।
उन्होंने कहा कि जिला
प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए
सभी विभागों को तैयार रखा गया है। उपायुक्त ने बताया कि यमुना का जलस्तर खतरे के निशान
के पास बह रहा है और बारिश जारी रहने पर इसमें वृद्धि संभव है। इसके बावजूद प्रशासन
ने राहत और बचाव कार्यों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नावों और रेस्क्यू दलों को तैनात
कर दिया गया है, वहीं आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं और अस्थायी राहत शिविर भी तैयार हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें
और संयम बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं ताकि राहत
कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च
प्राथमिकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश
जारी रहने की संभावना है। यदि वर्षा तेज होती है तो यमुना का जलस्तर और बढ़ सकता है।
प्रशासन ने सभी तटीय गांवों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखने
की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना