‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज़ पर विवेक अग्निहोत्री की ममता बनर्जी से अपील
कोलकाता, 02 सितंबर (हि.स.)। बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की शांतिपूर्ण रिलीज़ सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की अपील की है। फिल्म का देशभर में प्रदर्शन 05 सितंबर क
विवेक‌ अग्निहोत्री


कोलकाता, 02 सितंबर (हि.स.)। बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की शांतिपूर्ण रिलीज़ सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की अपील की है। फिल्म का देशभर में प्रदर्शन 05 सितंबर को होना है।

अग्निहोत्री ने मंगलवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य में सिनेमाघर मालिक राजनीतिक दबाव के चलते फिल्म प्रदर्शित करने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं हाथ जोड़कर आपसे अपील करता हूं कि कृपया इस फिल्म की रिलीज़ में शांति बनाए रखने का आश्वासन दें। चूंकि सेंटरल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को प्रमाणित कर दिया है, इसलिए यह जनता के संवैधानिक अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विषय है।”

निर्देशक ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त को कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को अचानक रोक दिया गया था। कार्यक्रम होटल में आयोजित होना था लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए रोक लगा दी कि आयोजकों के पास आवश्यक अनुमति नहीं थी। इससे पहले एक प्रमुख मल्टीप्लेक्स ने भी ट्रेलर शो रद्द कर दिया था। बाद में ट्रेलर को भाजपा कार्यालय में प्रदर्शित किया गया।

अग्निहोत्री ने दावा किया कि थिएटर मालिकों पर इतना दबाव है कि वे रिलीज़ का ख़तरा उठाने से हिचक रहे हैं। उन्होंने कहा, “आपकी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस फिल्म को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में दर्शकों तक पहुंचने दें। आप स्वयं भी इसे देखें ताकि देश विभाजन और नोआखाली नरसंहार के इतिहास को समझ सकें।”

उन्होंने जोर दिया कि भारत ही दुनिया का वह एकमात्र देश है जहां हिंदू रहते हैं और नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के संघर्ष व उत्पीड़न के इतिहास से अवगत कराना जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर