मंदसौरः श्री आदिनाथ विहार दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व पर हो रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन
मंदसौर, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में त्याग, तपस्या, संयम व साधना की आराधना के इस दसलक्षण पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुजन मंदिर में विशेष धर्म आराधना कर रहे है। मंदिर ट्रस्ट के संयोजक कोमल प्रकाश
श्री आदिनाथ विहार दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व पर हो रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन


मंदसौर, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में त्याग, तपस्या, संयम व साधना की आराधना के इस दसलक्षण पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुजन मंदिर में विशेष धर्म आराधना कर रहे है।

मंदिर ट्रस्ट के संयोजक कोमल प्रकाश जैन पंछी व जितेन्द्र दोशी ने मंगलवार को बताया कि श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा व पूजा अर्चना विभिन्न पुण्यार्जक परिवारों द्वारा बिना किसी पंथ, ग्रंथ, एवं संत वाद के, सामूहिक भक्ति संगीत के साथ सानंद संपन्न की जाती है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी ने बताया कि इस आदर्श परम्परा का पालन करते हुए प्रात: 7 बजे श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा एवं 8 बजे से नित्यमेह पूजन, पर्व पूजा,दस धर्म पूजन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आमंत्रित विद्वान् विकास भैया शास्त्री के सानिध्य में भक्ति संगीत के साथ संपन्न हो रही है, दोपहर में 3 बजे तत्वार्थ सूत्र का वाचन एवं सामूहिक प्रतिक्रमण व संध्या 7 बजे से श्री जी की 48 दीपों से महामंगल आरती मनोज जैन, कपिल जैन तरुण, प्राची जैन द्वारा भक्ति भजन व संगीत से हो रही है। रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक दस धर्म पर विशेष प्रवचन भी विकास भैया जैन शास्त्री द्वारा किए जा रहे हैं पार्श्व महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

चल रहा तपस्या का दौर-

मंदिर से जुड़े परिवारों में साधना बड़जात्या एवं अंगुरबाला गांधी द्वारा पंचमेरुजी के 5 उपवास किये गए एवं अनिल कुमार गांधी, पदमा पोरवाल, निकिता संदीप जैन के भी 10 उपवास की तपस्या चल रही है। पंचमेरू मंडल विधान किया गया। इस अवसर पर धर्मचंद्र बड़जात्या परिवार एवं पार्श्व महिला मण्डल द्वारा मंदिर में दो रजत अभिषेक कलश हेतु राशि मंदिर समिति को भेंट की गई,।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया