Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 02 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में हुई भारी बरसात ने हिमाचल प्रदेश में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा से कोई भी ज़िला अछूता नहीं रहा। ऊना ज़िला की कुटलैहड़ विधानसभा भी इस त्रासदी की चपेट में आई, जहां कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ग्राम पंचायत पलाहटा, थहड़ा, परोइयाँ, चंगर, घरवासड़ा आदि क्षेत्रों में अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, कुछ तो पूरी तरह जमींदोज हो गए। खेत-खलिहानों को भी व्यापक हानि पहुँची है और कई लोग बेघर होकर असुरक्षित स्थिति में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं कुटलैहड़ विधानसभा के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर अपनी टीम के साथ हर प्रभावित परिवार तक पहुँच रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और कुटलैहड़ सेवा संगठन के सहयोग से वे प्रभावित लोगों को न केवल राहत सामग्री और आर्थिक मदद पहुँचा रहे हैं, बल्कि प्रशासन को भी लगातार वास्तविक स्थिति से अवगत करा रहे हैं ताकि शीघ्र और ठोस कदम उठाए जा सकें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वीरेंद्र कंवर मुश्किल की घड़ी में हमेशा जनता के बीच खड़े दिखाई देते हैं। वे सिर्फ आर्थिक सहयोग ही नहीं कर रहे, बल्कि प्रभावित परिवारों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। कई स्थानों पर अभी भी खतरा बरकरार है, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से ठोस एवं व्यापक कार्ययोजना बनाने का आग्रह किया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस बार बरसात ने कुटलैहड़ क्षेत्र में बहुत तबाही मचाई है। कई परिवारों ने अपना सबकुछ खो दिया है। ऐसे समय में हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हों। मैं स्वयं क्षेत्र के हर प्रभावित गांव में जाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहा हूँ और कुटलैहड़ सेवा संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा हूँ। यह कठिन घड़ी है, लेकिन हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे और लोगों को किसी भी स्थिति में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
कुटलैहड़ सेवा संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम लगातार आपदा प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण, आवास व्यवस्था और अन्य सहायता कार्यों में जुटी हुई है। मंगलवार को वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में संगठन द्वारा घरवासड़ा व घयोड़ में 8 पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई। संगठन ने सभी लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं और मानवता का परिचय दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल