Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग ने धमतरी जिले की दो प्रमुख सिंचाई योजनाओं के लिए पांच करोड़ 16 लाख 67 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण अंचलों में सिंचाई सुविधाएं मजबूत होंगी और कृषि उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
स्वीकृत योजनाओं में ग्राम सेमरा के देवरी नाला पर स्टाप डेम निर्माण के लिए तीन करोड़ 35 लाख 33 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं ग्राम मड़ाई भांठा में स्टाप डेम निर्माण के लिए एक करोड़ 81 लाख 24 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। दोनों योजनाओं से सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि सिंचाई के दायरे में आएगी, जिससे किसानों को फसल उत्पादन में स्थायित्व और बेहतर उपज हासिल होगी।
मंत्रालय महानदी भवन, जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृत योजनाओं के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसानों को दीर्घकालीन लाभ मिल सके। इन सिंचाई योजनाओं के पूरा होने से न केवल जल संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा, बल्कि भूमिगत जल स्तर को भी संतुलित करने में मदद मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से किसानों को रबी और खरीफ दोनों सीजनों की फसलों की बुआई में सुविधा होगी। इससे उत्पादन लागत घटेगी और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। जिला प्रशासन ने इस स्वीकृति को धमतरी के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। अधिकारियों का कहना है कि यह योजनाएं जिले के कृषि परिदृश्य को नई दिशा देंगी। किसान लंबे समय से सिंचाई सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे अब सरकार ने प्राथमिकता देते हुए पूरा किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा