Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,2 सितंबर (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड अंतर्गत रूपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के नीमडीह आहर में मंगलवार को डूबकर दो बालक की मौत हो गई।
दोनों बच्चे की पहचान नावाडीह गांव निवासी आफताब अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र रहमत अली उर्फ रहमत रजा एवं हबीब खान उर्फ हबू अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र कैयान अंसारी उर्फ दुलारू के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चा गांव के ही विद्यालय में पढ़ने गया था। जहां से वह दोनों गांव स्थित नीमडीह आहर में नहाने चला गया। अत्याधिक गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे के शव को नग्नावस्था में आहर से बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक के घर एवं गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना के बाद कौआकोल सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर स्थानीय रूपौ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। दोनों बच्चे की लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन