Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व बर्दवान, 02 सितंबर (हि.स.)। जिले के गलसी थाना क्षेत्र के बड़मुड़िया इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सोमवार देर रात सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनके दो मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतकों के नाम जयदेव हेम्ब्रम (27) और महादेव हेम्ब्रम (22)। दोनों अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर गांगपुर इलाके में मनसा पूजा देखने जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात में गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारों युवकों को रक्तरंजित हालत में पाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयदेव और महादेव को मृत घोषित कर दिया। उनके दो अन्य मित्रों को गंभीर स्थिति में बर्दवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बाइक को किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने टक्कर मारी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की पुष्टि और आरोपित वाहन की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कुछ सुराग मिल सके।
पुलिस ने यह भी बताया कि बाइक पर सवार किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और एक ही बाइक पर चार लोगों का सवार होना सुरक्षित यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है। प्रशासन के द्वारा बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद लोग अब भी सड़क सुरक्षा नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय