Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 2 सितंबर (हि.स.)। शहर को सुंदर बनाने के लिए मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में योजना बनाई गई। अभियान के तहत 25 नवंबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा। डीसी ने अभियान की शुरूआत करते हुए मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों से इस सप्ताह की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों को जीरो वेस्ट ऑफिस बनाया जाए और उन्हें आधिकारिक रूप से घोषित किया जाए। उन्होंने ई ऑफिस प्रणाली अपनाने पर भी बल दिया ताकि कागजों का उपयोग कम हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सितंबर माह में बाजारों, खाली प्लाटों, वेंडिंग जोन, शौचालयों, आवासीय क्षेत्रों, जीवीपी, सीटीयू एवं सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। सड़कों पर वाहनों के आवागमन में बाधा नहीं हो और इसके लिए कुछ वेंडिंग जोन बनाए जाएं।
डीसी ने बैठक में शहर से अनावश्यक बैनर और पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कहा कि बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटा कर उचित स्थानों पर भेजा जाए तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ट्रैफिक लाइट्स लगवाई जाएं। आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार स्वच्छता ड्राइव चलाई जाए । उन्होंने कहा कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, एनजीओ, विद्यालयों और आमजन को जोड़कर एक व्यापक मुहिम चलाई जाए। साथ ही वृक्षारोपण कार्य को गति देते हुए नीमए बरगद जैसे छायादार व कम देखभाल वाले वृक्ष लगाए जाएं।
बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सितंबर माह में शहर के बाजारों, पार्कों और कार्यालयों में चिन्हित स्थानों पर हरे, नीले और भूरे डस्टबीन लगाए जाएंगे। शहर में वेस्ट टू वंडर पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए स्थान का चयन किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि रानी तालाब व वेस्टर्न यमुना कैनाल की सफाई जारी है तथा वार्ड और मार्केट क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। नगर परिषद क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत करवाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा