Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतम बुद्ध नगर, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर (नाेएडा)में अलग-अलग जगहाें पर हुए सड़क हादसाें में तीन लाेगाें की जान चली गई है। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दनकाैर थाना क्षेत्र में राेनीजा गांव में रहने वाला सतपाल ने बताया कि उनका भाई विकास सिंह बीपीएल कंपनी में काम करते थे। वह अपने साथी देवदत्त कौशिक के साथ बाइक पर सवार होकर 31 अगस्त की रात को यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे, तभी ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती रात को पीड़ित के भाई विकास की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को रामस्वरूप पुत्र सुखी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह मूल रूप से जनपदा अमेठी के रहने वाले हैं, तथा वर्तमान समय में हबीबपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह उनका बेटा शिव कुमार अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हबीबपुर गांव जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वहां चलते उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को रमा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा बेटा दीपक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी रेलवे रोड के पास एक अज्ञात बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए का अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी