देवापुर संगम घाट से जल बोझी कर हजारों कांवरियां अरेराज हुए रवाना
-तेरस-चतुर्दशी को अरेराज में बाबा सोमेश्वरनाथ को करेगे जलाभिषेक पूर्वी चंपारण,02 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर स्थित पवित्र बागमती- लालबकेया संगम घाट से मंगलवार को हजारो की संख्या में कांवरियो ने जल
देवापुर से जलबोझी कर अरेराज के निकलते श्रद्धालु


देवापुर से निकला कांवरिया का जत्था


-तेरस-चतुर्दशी को अरेराज में बाबा सोमेश्वरनाथ को करेगे जलाभिषेक

पूर्वी चंपारण,02 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर स्थित पवित्र बागमती- लालबकेया संगम घाट से मंगलवार को हजारो की संख्या में कांवरियो ने जलबोझी कर अरेराज के लिए रवाना हुए। करीब 80 किलोमीटर की दूरी तयकर सभी कांवरियां आगामी तेरस और चतुर्दशी के पावन अवसर पर अरेराज स्थित मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ को जलाभिषेक करेगे।

देवापुर में कांवरियो के पहुंचने के सिलसिला शुरू होते ही पूरा वातावरण बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान हो रहा है। पूरा देवापुर संगम घाट केसरिया वस्त्रधारी श्रद्धालुओ से पटने लगा है। कांवर यात्रा के शुरू होते ही यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओ व विभिन्न सेवा समितियों के शिविर भी प्रारंभ हो गये है।इन शिविरो में कांवरियो के लिए जलपान, फलाहार प्राथमिक उपचार और विश्राम की व्यवस्था की गई है।जिला व अनुमंडल प्रशासन ने भी कांवरियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है। पुलिस बल, चिकित्सा दल और स्वयंसेवक पूरे मार्ग पर मुस्तैद किये गये है।

ऐसी मान्यता है,कि तेरस और चतुर्दशी को अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।जिसको लेकर तेरस और अनंत चतुर्दशी पर बिहार के विभिन्न जिलो के साथ ही यूपी और नेपाल से भी बड़ी संख्या श्रद्धालु अरेराज पहुंचते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार