Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महानंदा नगर बी सेक्टर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के लॉकर खोलकर दो बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और 8 लाख रुपये नगदी चोरी कर ली। इन सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर मंगलवार को मौके पर एडीजी उमेश कुमार जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों के वारदात करते दिखे है,जिनकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई हैं।
दरअसल, मंगलवार सुबह 8 बजे महानंदा नगर स्थित एसबीआई बैंक के सभी दरवाजे खुले हुए मिले। सफाई कर्मचारी राजू ने बैंक मैनेजर वंदना लांबट को सूचना दी। बैंक अधिकारियों ने लॉकर रूम में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। लॉकर खुले हुए मिले और अंदर रखा सामान गायब था। ताबड़तोड़ माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जांच के लिए सायबर सेल, डॉग स्क्वाड, एफएसएल अधिकारी और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम पहुंची। वहीं दूसरी और बैंक अधिकारी भी चोरी गए माल की जांच करने जुट गए। सूचना मिलते ही मौके पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उन्हे सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात ढाई बजे दो बदमाश बैंक में जाते दिखे। उन्होने यहां पर तकरीबन 2 घंटे तक वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद साढ़े चार बजे एक बेग लेकर जाते हुए दिखाई दिए।
सूत्र मिले हैं,जल्द पकड़ाएंगे बदमाश: एसपी
इस संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महानंदानगर स्थित एसबीआई में लॉकर खोलकर चोरी की वारदात हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण और 8 लाख रुपए की नगदी चोरी की हैं। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि बैंक में ही काम करने वाला या फिर उससे जुड़े व्यक्ति द्वारा यह वारदात की गई हैं। सूत्र हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल