Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तहसील सदर में कक्ष संख्या-15, 17, 18 और दो अन्य कक्षों का कोषागार के शासकीय कार्यों के लिए जिलाधिकारी ने किया आवंटन
मुरादाबाद, 2 सितंबर (हि.स.)। मुरादाबाद में कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कोषागार कार्यालय को अस्थाई तौर पर कांठ रोड स्थित तहसील सदर परिसर में स्थानांतरित करने के संबंध में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोषागार कार्यालय मुरादाबाद की बिल्डिंग में पुनर्निर्माण/मरम्मत से संबंधित कार्य कराए जाने हैं। जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत कोषागार कार्यालय को पुनः विभागीय बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आगे बताया कि पुनर्निर्माण एवं मरम्मत अवधि के दौरान कोषागार कार्यालय स्तर से संपादित होने वाले कार्यों को निर्बाध रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से कोषागार कार्यालय को तहसील सदर मुरादाबाद के प्रथम तल पर कक्ष संख्या-15, कक्ष संख्या-17, कक्ष संख्या-18 और दो अन्य कक्षों को कोषागार के शासकीय कार्यों के लिए आवंटित कर दिया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोषागार बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने तक कोषागार कार्यालय तहसील सदर परिसर में संचालित होगा। तहसील सदर में कार्यालय शिफ्ट करने का कार्य करीब 20 सितंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल