Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने को किया प्रेरित
प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत प्रयागराज में कुल 452 चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन हुआ है। जिसमें से शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को विकास भवन में शहर पश्चिमी में नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
विधानसभा शहर पश्चिमी में नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में बाल विकास परियोजना शहर प्रथम से 15 एवं बाल विकास परियोजना शहर द्वितीय से 20 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर विधायक ने अपने सम्बोधन में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी चयन को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शी एवं निष्पक्ष बना कर किया गया है, जिसमें बिना भेदभाव के सभी लोगों को समानता के साथ अवसर हमारी सरकार मे सुलभ हो रहा है, जो ‘‘सब का साथ-सब का विकास-सब का विश्वास‘‘ की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को चरितार्थ करता है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के आधुनिकीकरण के साथ ही संसाधन युक्त बनाने के अभियान को विशेष प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ी केन्द्र के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
नियुक्ति पत्र वितरण के समय मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, संतोष कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी युवराज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजिता सिंह, बाल विकास परियोजना योगेन्द्र दूबे एवं इन्द्रावती मौर्या उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अनुरागिनी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र