Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 02 सितंबर (हि.स.)। जिले के शमशेरगंज में मिनी बस स्टैंड के पास स्थित एक बहुमंजिली इमारत के नीचे एक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मंगलवार सुबह स्थानीय निवासियों ने इमारत से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते आग फैल गई। बाद में एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा नुकसान होने की संभावना टल गई। अग्निशमन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से या किसी और वजह से लगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार